In the limited overs series played between England and Australia, Australian spin bowler Adam Jampa appeared in tremendous form, despite Australia losing the second match. In the second ODI on Sunday, New Zealand beat the Kangaroos by 24 runs in Manchester. During this period, Adam Jampa took 3 wickets for 10 runs from Australia, with 36, he left behind Indian spinner Kuldeep Yadav.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही लिमिटेड ओवर की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जंपा जबरदस्त फॉर्म में दिखे, हालांकि बावजूद इसके आस्ट्रेलिया दूसरा मैच हार गई। रविवार हुए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मैनचेस्टर में कंगारूओं को 24 रन से हराया। इस दौरान एडम जंपा ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 10 ओर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके साथ ही उन्होंने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को पीछे छोड़ दिया।
#AUSvsENG #AdamZampa #KuldeepYadav